जयपुर.गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन (Kirori Singh Bainsla passes away) पर गुर्जर और एमबीसी समाज में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश के कई राजनेताओं ने कर्नल बैंसला के निधन पर अपनी शोक संवेदना (Condolences On Bainsla death) व्यक्त की है.
राज्यपाल और सीएम ने जताया खेद: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर शोक जताया है. अपने शोक संदेश में उन्होंने पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार बेहद दुखद है. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया के रूप में बैंसला साहब ने MBC वर्ग के आरक्षण के लिए लंबा संघर्ष किया. MBC वर्ग को आज आरक्षण मिल पाया तो अगर किसी एक व्यक्ति को श्रेय जाता है तो वह कर्नल बैसला ही हैं.
सेना में रहते हुए देशसेवा और गुर्जर समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. समाज के मुद्दों को लेकर अनेक बार उनसे चर्चा होती रही. मेरे प्रति उनका स्नेह हमेशा बना रहा. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और बैंसला के सहयोगियों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
पढ़ें- गुर्जर आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन
वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर दी संवेदना:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार सुन अत्यंत दु:ख हुआ. उन्होंने आजीवन समाज की भावनाओं को आवाज दी. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं. राजे ने लिखा कि कर्नल बैंसला ने सदैव समाज के लिए संघर्ष किया और समाज हित के मुद्दों को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में दिए गए उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा.