राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के बेरोजगार सचिन पायलट नहीं...ये युवा शक्ति सत्ता के शीर्ष पर बैठाना और उतारना जानती है: किरोड़ी लाल मीणा - Jaipur News

कंप्यूटर शिक्षक की संविदा के बजाए नियमित भर्ती निकालने की मांग कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सोमवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की और अपनी पीड़ा बताई. बेरोजगारों से मुलाकात के बाद किरोड़ी मीणा ने कहा कि अगर सरकार ने इन बेरोजगारों की सुनवाई नहीं की तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

Rajasthan News,  jaipur latest news
किरोड़ी लाल मीणा

By

Published : Jun 28, 2021, 10:58 PM IST

जयपुर. कंप्यूटर शिक्षक की संविदा के बजाए नियमित भर्ती निकालने की मांग कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सोमवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात की और अपनी पीड़ा बताई. बेरोजगारों से मुलाकात के बाद किरोड़ी मीणा ने कहा कि अगर सरकार ने इन बेरोजगारों की सुनवाई नहीं की तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

पढ़ें- गरीब जाए तो जाए कहां! कलेक्टर कह रहे वैक्सीन नहीं तो राशन नहीं, करेंगे कार्रवाई...सरकार बता रही टीके का टोटा

डॉ. मीणा ने कहा कि 2018 कांग्रेस के घोषणा पत्र में कंप्यूटर शिक्षकों की नियमित भर्ती के वादे के उलट उन्हें संविदा पर क्यों रखा जा रहा है? 2017 में गोविंद सिंह डोटासरा को संविदा की नौकरियों पर आपत्ति थी. प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में अभी भी संविदा भर्तियों को युवाओं का अपमान मानती हैं.

बेरोजगार इस मामले में लगातार अपना विरोध जता रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने यह भी कहा कि ये बेरोजगार सचिन पायलट नहीं हैं, जिन्हें 4 दिन तक दिल्ली में रहने के बावजूद राहुल-प्रियंका मिलने का समय नहीं दिया. ये छात्र प्रदेश की युवा शक्ति है, जो सत्ता में बैठाना और उतारना जानती हैं.

बता दें कि अपनी इस मांग को लेकर बेरोजगारों ने चार दिन तक दिल्ली में डेरा डाला, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है. मीणा ने कहा कि वह पूरी तरह से बेरोजगारों की इस जायज मांग के साथ हैं. यदि सरकार ने शीघ्र ही उनकी मांग नहीं मानी तो उन्होंने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details