राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Protest at Rajasthan Assembly : किरोड़ी मीणा का जयपुर कूच टला, अब 19 की जगह 24 को विधानसभा घेराव का एलान - Rajasthan Assembly Gherao

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आगामी 24 जनवरी (Protest at Rajasthan Assembly) को राजस्थान विधानसभा घेराव का एलान किया. साथ ही उन्होंने अपने पूर्व निर्धारित बेरोजगार आक्रोश यात्रा के स्थगित किए जाने की जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:34 PM IST

जयपुर.आगामी 19 जनवरी से निर्धारित भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की बेरोजगार आक्रोश यात्रा स्थगित हो गई. इसकी जगह अब सांसद 24 जनवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे. जिसकी घोषणा खुद सांसद ने की. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बदलाव के पीछे आगामी विधानसभा चुनाव व बजट के मद्देनजर राज्य की गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति है. बता दें कि भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पेपर लीक मामले को लेकर 19 जनवरी को बेरोजगार जन आक्रोश यात्रा निकालने का एलान किया था. इस यात्रा के तहत मीणा बेरोजगारों के साथ दौसा से रवाना होकर राजधानी स्थित सीएम आवास का घेराव करने वाले थे. लेकिन अब तय तारीख से तीन दिन पहले इस घेराव को स्थगित कर दिया गया है.

24 को विधानसभा का घेराव: जयपुर कूच को स्थगित कर सांसद मीणा ने 24 जनवरी को विधानसभा घेराव का एलान किया. हालांकि, इसमें भी वही रणनीति है. सांसद दौसा से कूचकर जयपुर विधानसभा पहुंचेंगे और वहां विधानसभा का घेराव करेंगे. लेकिन फिलहाल मांगों में किसी प्रकार की तब्दीली नहीं हुई है. मीणा इस घेराव के दौरान भी पेपर लीक प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.

इसे भी पढ़ें- हेमाराम का इशारों-इशारों में गहलोत पर प्रहार, कहा- युवाओं को नहीं दिया मौका तो दे देंगे धक्का

ये रहेगी विधानसभा घेराव की रणनीति:सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हम चारों दिशाओं से बेरोजगार छात्रों के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे. मीणा ने कहा कि REET, JEN, SI, RAS, वरिष्ठ अध्यापक सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक की CBI जांच, CHA अभ्यर्थियों को रोजगार देने सहित अन्य सभी मांगों को उठएंगे. सांसद ने बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया कि वो अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नकारा, निकम्मी, गूंगी और बहरी सरकार को जगाने में उनका सहयोग करें.

सांसद मीणा ने कहा कि राज्य विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में हम सरकार को इसी बजट सत्र में सदन के बाहर घेरेंगे. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के चार साल के शासनकाल में सबसे ज्यादा बेरोजागरों के साथ नाइंसाफी हुई है. जिसका सूद समेत हिसाब मांगने के लिए हम बेरोजगारों के साथ विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 16, 2023, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details