बस्सी(जयपुर). राजस्थान के रण में सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बस्सी विधानसभा में इन दिनों चुनावी समर सिर चढ़कर बोल रहा है. चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है सियासी दल के प्रत्याशी अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं. रविवार को बस्सी के सांभरिया रोड में बीजेपी ने विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस बार जीत के साथ ही 4 ग्राम पंचायत के तीन गांवों बस्सी में जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का खात्मा कर आपका सम्मान भी लौटाएंगे. उन्होंने कहा वर्तमान विधायक ने आपके सम्मान के साथ खिलवाड़ किया. अब आपको वोट की चोट कर वह सम्मान वापस पाना है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा को जिताने की अपील की.