जयपुर.जिले के गलता क्षेत्र और ईद का क्षेत्र में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक तनाव और कांवड़ियों पर बरसाए गए पत्थरों की घटना के मामले में फिर सियासी उबाल ले लिया है. अब भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
किरोड़ी लाल मीणा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ निकाली रैली मीणा क्षेत्र के पीड़ित लोग और समर्थकों के साथ आज रैली के रूप में जयपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और यहां समर्थकों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.
सरकार वर्ग विशेष के दंगाइयों को दे रही संरक्षण-
मीणा का आरोप है कि प्रदेश की गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के चलते इस प्रकार की वर्ग विशेष के दंगाइयों को बचाने का काम कर रही है. मीणा ने मांग की कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले के दोषी लोगों पर कार्रवाई करें. साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी करें.
पढे़ं - मनरेगा में बुजुर्गों और दिव्यांगो को भी मिलेगा काम : सचिन पायलट
इसके साथ ही ईदगाह क्षेत्र और उसके आसपास कच्ची बस्तियों के रूप में रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन भी करें. ताकि उसमें असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके. मीणा ने मांग की क्षेत्र विशेष में रह रहे पीड़ित परिवारों को सुरक्षा देने के लिए स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात किए जाए.
बांग्लादेशी और रोहिंग्या भी हो सकते हैं घटना के पीछे-
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में जयपुर में अवैध रूप से रह रहे हैं बांग्लादेशी और रहूंगी आ भी हो सकते हैं. मीणा के अनुसार ईदगाह और गलता के आसपास बसी कच्ची बस्तियों में ऐसे कई परिवार बसे हैं. जिनका वेरिफिकेशन होना बेहद जरूरी है.
पढ़ें- जयपुर: विश्व वरिष्ठ जन दिवस पर सेवानिवृत्त अभियंताओं का हुआ सम्मान
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा चिकित्सालय मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से सैकड़ों समर्थकों और पीड़ित लोगों के साथ वाहन रैली के रूप में रवाना हुए और इस दौरान उनके समर्थक पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते नजर आए. मीणा पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक रैली का नेतृत्व करते हुए पहुंचे. लेकिन वहां से वापस लौट आएं. जबकि पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने का काम उनके साथ पहुंचे समर्थकों ने किया.