जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम को लेकर एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल में किसी भी पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत नहीं मिला है. हालांकि ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को जीता हुआ बताया गया है, लेकिन उसके साथ कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस को भी जीत के आंकड़े के पास में बताया है. राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग के लिए बेंगलुरु में रिजॉर्ट बुक करवा लिए हैं. मीणा ने दावा किया कि एग्जिट पोल भले कुछ भी आए हों, लेकिन भाजपा 135 सीटों से ज्यादा के ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतकर आ रही है.
किराए पर लिए चॉपर:किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले भी जनता के पैसों को पानी की तरह बहाया है. विधायकों को पहले भी अलग-अलग होटल में बड़ाबंदी करके रखा और लाखों-करोड़ों रुपए उनके ऊपर खर्च किए. यह सब वह पैसे हैं, जो जनता की गाढ़ी कमाई के थे, जिन्हें सीएम गहलोत ने अपनी सरकार बचाने के लिए खर्च किए. मुझे करीबी लोगों से जानकारी मिली है कि निर्दलीय और कांग्रेस विधायकों को राजस्थान से बाहर भेजने की तैयारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं. चुनाव परिणाम आने के साथ ही यह विधायकों को बेंगलुरु भेजना की कोशिश करेंगे.