बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के निकट विधानसभा क्षेत्र बस्सी में शुक्रवार को बीजेपी के कद्दावर नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा छात्रों के बीच पहुंचे. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों 24 जनवरी को प्रस्तावित विधानसभा घेराव को लेकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने की अपील कर रहे हैं ताकि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में बढ़ रही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं पेपर लीक माफिया के खिलाफ आवाज बुलंद की जा सके.
इसी सिलसिले में बस्सी पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने छात्रों से कहा कि अब तक कांग्रेस सरकार के 4 साल के शासन में 16 परीक्षाएं हुईं हैं. इनमे सभी के पेपर लीक हुए हैं और सरकार ने केवल 10 परीक्षाएं रद्द की हैं, वह भी आधी अधूरी. किरोड़ीलाल ने कहा कि महंगी शिक्षा और कड़ी मेहनत के बावजूद नकल माफिया इन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. वे परीक्षा देते हैं और पता चलता है पेपर लीक हो गया है. इससे विद्यार्थियों का मनोबल भी टूटता है.