जयपुर.गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी है. कर्नल बैंसला ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा एमबीसी आरक्षण मसले में कैबिनेट सब कमेटी के पुनर्गठन को लेकर भी कहां कि हमने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कमेटी का गठन उसके बाद हुआ अब कमेटी से हम क्या चर्चा करें. बैंसला ने कहा कि हमारी मांगें सरकार की जानकारी में है, इसलिए कैबिनेट सब कमेटी और सदस्यों से चर्चा का कोई औचित्य नहीं रहता.
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुर्जर नेता विजय सिंह बैंसला और भूरा भगत भी मौजूद रहे. विजय बैंसला ने बताया कि आरक्षण का लाभ नहीं मिलने से समाज में जबरदस्त आक्रोश है. विजय सिंह के कहा कि हमारी मांगों को लेकर हम पूर्व में मुख्यमंत्री से चार बार मुलाकात कर चुके हैं. मुख्य सचिव और अधिकारियों के साथ तीन मार्च को बैठक भी कर चुके हैं और बैठक के दौरान एमबीसी आरक्षण को लेकर तमाम मांगें भी रखी गई. ऐसे में सब कमेटी के समक्ष जाकर वापस से उन्हें दोहराने का कोई औचित्य नहीं है. बैंसला ने कहा कि हम वही मांग कर रहे हैं जिसे देने का वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी किया था.