राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किरण माहेश्वरी ने गहलोत पर साधा निशाना...कहा- कुर्सी बचाने में न लगे रहें गहलोत - bsp 6 mla

प्रदेश की सरकार में बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद लगातार भाजपा कांग्रेस पर हमला बोल रही है. वहीं सोमवार को राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

किरण माहेश्वरी, kiran maheshwari

By

Published : Sep 23, 2019, 7:13 PM IST

राजसमंद. प्रदेश की सरकार में बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद लगातार भाजपा कांग्रेस पर हमला बोल रही है. वहीं सोमवार को राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

किरण माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा रही है तो वहीं दूसरी तरफ गहलोत सरकार बसपा के 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल कर उन्हें प्रलोभन दे रही है. उन्होंने कहा कि आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. लेकिन पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है. कोटा या अन्य जिलों के थानों के अंदर घटनाएं हो रही हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

पढ़ें : झालावाड़ में इंजन चोरी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

विधायक किरण माहेश्वरी ने उन्होंने कहा कि जो पुलिस थाना रक्षक के रूप में होता है. वह इस समय भक्षक के रूप में बना हुआ है और प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है. सरकार बसपा के 6 विधायकों को लेकर उन्हें आश्वासन दे रही है कि उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा. माहेश्वरी ने कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं और उनका दायित्व बनता है कि जनता के लिए काम करे ना कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details