राजसमंद. प्रदेश की सरकार में बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद लगातार भाजपा कांग्रेस पर हमला बोल रही है. वहीं सोमवार को राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा रही है तो वहीं दूसरी तरफ गहलोत सरकार बसपा के 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल कर उन्हें प्रलोभन दे रही है. उन्होंने कहा कि आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. लेकिन पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है. कोटा या अन्य जिलों के थानों के अंदर घटनाएं हो रही हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.