जयपुर. जिले के बयाना थाना इलाके में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ हुए रेप के प्रकरण में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़िता के परिजनों ने जुलाई माह में बयाना थाने में प्रकरण भी दर्ज करवाया था लेकिन आज तक पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल तक नहीं करवाया और ना ही पीड़िता का बयान लिया.
न्याय की आस में पीड़िता के परिजन जयपुर में पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी के साथ जितेंद्र नामक युवक ने दुष्कर्म किया. आरोपी जितेंद्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की.