राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: आभूषण की लूट के लिए वृद्धा की गला काट कर निर्मम हत्या - जयपुर न्यूज

जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र के धानक्या गांव में आभूषण की लूट के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारों धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की और हाथ पांव काटकर आभूषण लूट कर ले गए. परिजनों ने क्षत-विक्षत शव देखकर पुलिस को इसकी सचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.

old lady killed in jaipur  बगरू थाना क्षेत्र में हत्या, killing of old woman for jewellery
लूट के लिए गला काट कर वृद्धा की निर्मम हत्या

By

Published : May 25, 2020, 1:32 AM IST

झोटवाड़ा (जयपुर).जिले के बगरू थाना क्षेत्र के धानक्या गांव में एक वृद्धा की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्यारों ने बड़ी ही बेरहमी से वृद्ध महिला का गला काट कर उसकी हत्या कर दी. हत्यारे महिला के हाथ पांव काट कर कड़े, टॉप्स और सोने का बाजुबन्द आदि आभूषण लूट कर ले गए. जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो, उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए.

ये पढ़ें:मानवता शर्मसारः बेटे-बहू ने की बुजुर्ग से मारपीट, मामला दर्ज

मृतका के परिजन में जगदीश रेगर ने बताया कि उनकी मां घर में सो रही थी. दोपहर को 2 बजे के आसपास उनका पोता चाय देने गया तो, खाट पर खून से लथपथ क्षत-विक्षत शरीर को देखकर भागा-भागा घर गया और पूरी बात बताई. जगदीश रेगर ने जाकर देखा तो मां खून में लथपथ पड़ी थी. उन्होंने पुलिस को फोनकर इसकी सूचना दी. परिजन ने बताया कि हत्यारे उनकी मां की हत्या के बाद सारे आभूषण चुका कर ले गए. वृद्धा आवाज नहीं करे इसलिए मुंह दबाया गया था, मृत महिला की उम्र 75 साल बताई जा रही है.

ये पढ़ें:श्रीगंगानगर: SHO विष्णुदत्त विश्नोई को गांव वालों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

घटना की सूचना पर बगरू थाना अधिकारी बृजभूषण अग्रवाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. साथ ही वारदात की सूचना के बाद डीसीपी वेस्ट, एसीपी वैशाली नगर और पुलिस की स्पेशल टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस को घर वालों ने बताया कि वृद्धा अकेले ही बगल वाले मकान में रहती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोमवार शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. साथ ही पुलिस वारदात की छानबीन में जुट गए है. वहीं अधिकारियों ने डाग स्क्वायड बुलवाकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details