नदबई (भरतपुर).नदबई से होकर गुजरने वाले आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर लुलहारा गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे के दौरान एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौत और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर हुआ है. सभी घायल और मृतक यूपी के आगरा में सिकंदरपुर के रहने वाले हैं. दरअसल, ये लोग हाइवे से एंबुलेंस में सवार होकर जयपुर इलाज करवाने जा रहे थे. ऐसे में एंबुलेंस नदबई के समीप स्थित लुलहारा गांव के पास असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई.