राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहली किड्स मैराथन में दौड़े 4000 से ज्यादा स्कूली छात्र, विजेताओं की जयपुर मैराथन में होगी डायरेक्ट फ्री एंट्री - किड्स मैराथन में दौड़े 4000 से ज्यादा स्कूली छात्र

जयपुर में रविवार को किड्स मैराथन आयोजित की (Kids Marathon in Jaipur) गई. इसमें 60 स्कूलों के 4000 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने भाग लिया. आयोजकों के अनुसार इस मैराथन के विजेताओं को 5 फरवरी 2023 को होने वाली जयपुर मैराथन में सीधे फ्री एंट्री दी जाएगी.

kids marathon winners free entry in Jaipur edition in 2023
पहली किड्स मैराथन में दौड़े 4000 से ज्यादा स्कूली छात्र, विजेताओं की जयपुर मैराथन में होगी डायरेक्ट फ्री एंट्री

By

Published : Nov 20, 2022, 9:24 PM IST

जयपुर.राजधानी में रविवार को 60 स्कूलों के 4000 से ज्यादा बच्चे किड्स मैराथन में (4000 plus students tool part in marathon) दौड़े. मैराथन की शुरुआत मानसरोवर स्थित विटी रोड से हुई. इस किड्स मैराथन में अलग-अलग 4 श्रेणियों में बच्चों ने दौड़ लगाई. अंडर 18 की कैटेगरी में 4 किमी, अंडर 16 कैटेगरी में 3 किमी, अंडर 12 कैटेगरी में 2 किमी और 8 साल तक के बच्चों ने अपने पेरेंट्स के साथ 1 किमी की दौड़ पूरी की.

5 फरवरी, 2023 को होने वाली भारत की सबसे बड़ी मैराथन जयपुर मैराथन के प्री इवेंट के तहत रविवार को यह किड्स मैराथन हुई. कई दिनों की प्रैक्टिस के बाद रविवार को जयपुर मैराथन की ओर से विभिन्न एनजीओ और विद्यालयों के सहयोग से किड्स मैराथन का आयोजन किया गया. जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा और जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने मैराथन को फ्लैग ऑफ किया. मैराथन में जब नन्हे कदम दौड़े, तो रूट पर मौजूद लोगों ने भी उनको चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रूट पर स्टूडेंट बैंड ने अपनी प्रस्तुति से सभी रनर्स का उत्साहवर्धन भी किया.

पढ़ें:रेगासा और चेप्टाई ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती, उम्मीदों पर खरा उतरे साबले

इस अवसर पर पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि जयपुर शहर के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए बच्चों को दौड़ते देखना सुखद अनुभूति रही. जयपुर शहर अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है और इसे और आगे बढ़ाने का प्रयास सभी जयपुरवासियों को करते रहना चाहिए. इस दौरान जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि किड्स मैराथन में विजेता रहे सभी बच्चों को आगामी जयपुर मैराथन में फ्री एंट्री दी (kids marathon winners free entry in Jaipur edition) जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details