जयपुर.राजधानी में रविवार को 60 स्कूलों के 4000 से ज्यादा बच्चे किड्स मैराथन में (4000 plus students tool part in marathon) दौड़े. मैराथन की शुरुआत मानसरोवर स्थित विटी रोड से हुई. इस किड्स मैराथन में अलग-अलग 4 श्रेणियों में बच्चों ने दौड़ लगाई. अंडर 18 की कैटेगरी में 4 किमी, अंडर 16 कैटेगरी में 3 किमी, अंडर 12 कैटेगरी में 2 किमी और 8 साल तक के बच्चों ने अपने पेरेंट्स के साथ 1 किमी की दौड़ पूरी की.
5 फरवरी, 2023 को होने वाली भारत की सबसे बड़ी मैराथन जयपुर मैराथन के प्री इवेंट के तहत रविवार को यह किड्स मैराथन हुई. कई दिनों की प्रैक्टिस के बाद रविवार को जयपुर मैराथन की ओर से विभिन्न एनजीओ और विद्यालयों के सहयोग से किड्स मैराथन का आयोजन किया गया. जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा और जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने मैराथन को फ्लैग ऑफ किया. मैराथन में जब नन्हे कदम दौड़े, तो रूट पर मौजूद लोगों ने भी उनको चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रूट पर स्टूडेंट बैंड ने अपनी प्रस्तुति से सभी रनर्स का उत्साहवर्धन भी किया.