राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक का अपहरण कर मांगी 1.50 लाख की फिरौती, पुलिस ने 10 घंटे में युवक को छुड़ाया, 2 गिरफ्तार - Kidnapped young man and demanded ransom

राजधानी जयपुर में युवक को अगवा कर 1.50 लाख रुपए की फिरौती मांगने की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहृत युवक को (Kidnapped young man and demanded ransom) भी सकुशल छुड़ा लिया है.

Kidnapped young man and demanded ransom
Kidnapped young man and demanded ransom

By

Published : Jun 4, 2023, 7:02 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में ऑनलाइन गेमिंग के रुपए को लेकर युवक के अपहरण की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से अपहृत युवक को 10 घंटे में छुड़ाने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपियों ने युवक के परिजनों से 1.50 लाख रुपए मांगे थे. इनमें से 20 हजार रुपए परिजनों ने ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए थे. डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि 2 जून को तेजा का बास (फुलेरा) के निवासी प्रभुदयाल प्रजापत ने करणी विहार थाना पुलिस को घटना की सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 1 जून को शाम करीब 7 बजे उनका बेटा राहुल अपनी बाइक से गांधी पथ अपने दोस्तों से मिलने गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. अगले दिन 2 जून को राहुल का उनके पास कॉल आया और बताया कि उसके परिचित देवली निवासी भगीरथ चौधरी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया है.

उन्होंने उसके फोन से 20 हजार रुपए भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए है. इसके बाद आरोपियों ने उससे एक लाख रुपए और मांगे साथ ही धमकी दी कि बेटे को सुरक्षित उनके चंगुल से छुड़ाना है तो एक लाख रुपए खाते में ट्रांसफर करवा दे. वहीं, मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए देवली निवासी भगीरथ सिंह चौधरी और उसके साथी नंदकिशोर उर्फ मानसिंह को गिरफ्तार कर राहुल को सकुशल छुड़ा लिया.

इसे भी पढ़ें - नाबालिग लड़की का अपहरण, व्यापारी से लूट का आरोपी 1 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

युवक को बूंदी से छुड़ाया -डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि इस मामले का खुलासा कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और संदिग्ध वाहनों को चेक किया. मुखबिरों और तकनीकी आधार पर सूचनाएं जुटाकर आरोपी भगीरथ सिंह के कब्जे से युवक छुड़ाया गया और आरोपी भागीरथ को गिरफ्तार कर लिया गया. इस वारदात में शामिल नंदकिशोर उर्फ मानसिंह को टीम ने टोंक जिले के देवली से हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. उनके अन्य साथियों और वारदात में प्रयुक्त वाहनों की बरामदगी को लेकर फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

ऑनलाइन गेम खेलने के आदी हैं आरोपी - प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी भगीरथ और नंदकिशोर ने पुलिस को बताया कि वे दोनों ऑनलाइन गेम खेलने के आदी हैं. इसके लिए पैसों की व्यवस्था करने के लिए परिचित राहुल का गांधी पथ से अपहरण किया. वे उसे अपनी स्कॉर्पियो में लेकर 200 फीट बाईपास पहुंचे, जहां करणी विहार थाने के हार्डकोर बदमाश मंजूर उर्फ बाला मिला. उसने अपनी गाड़ी से एस्कॉर्ट करते हुए सांगानेर तक ले गया. इसके बाद वे राहुल को लेकर बूंदी चले गए और राहुल को छोड़ने के लिए परिजनों से 1.50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. भगीरथ सिंह पहले भी मारपीट और लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details