जयपुर/चाकसू. कोटखावदा कस्बे में श्री श्याम सखा परिवार की ओर से रविवार की शाम 26 फीट ऊंचा भव्य अलौकिक दरबार सजाकर श्याम संकीर्तन में श्री खाटू श्याम जी महाराज की प्रतिमा के सम्मुख एक भजन संध्या का आयोजन किया गया. अमित बाहेती ने बताया कि भजन संध्या में सज्जाकारों ने खाटू श्याम का अलौकिक भव्य दरबार सजाया गया. दरबार में श्याम प्रेमियों को अपने लाड़ले बाबा श्याम के साक्षात् दर्शन की अनुभूति हो रही थी.
उन्होंने बताया कि इस भजन संध्या में दूर दराज से आए गायक कलाकारों ने श्री खाटू श्याम के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, जिसमें मुख्य कलाकारों में उमा लहरी, सुरभी चतुर्वेदी, महेश परमार, अमित नामा, राजेश बुसर और राकेश खंडेलवाल एंड पार्टी ने मौजूद श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. इससे पूर्व श्री खाटू श्याम जी महाराज की प्रतिमा के सम्मुख अखंड ज्योत प्रज्वलित कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर पवित्र जोत में सामग्री डालकर पुण्य लाभ अर्जित किया. पूरे पंडाल को भव्य रूप से विद्युत सज्जा कर एवं सुगंधित फूलों से सजाया गया था.