जयपुर. खैरथल नगर पालिका (द्वितीय श्रेणी) को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया गया है. अब खैरथल में नगर पालिका (द्वितीय श्रेणी) की बजाए नगर परिषद होगी. खैरथल-तिजारा को संयुक्त रूप से जिला घोषित करने के बाद अब सरकार ने इस कस्बे को दूसरा बड़ा तोहफा दिया है. इसके साथ ही नगर परिषद के निर्धारित मानकों में ढील देते हुए खैरथल में नगर परिषद बनाया गया है. इस संबंध में आज स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव हृदयेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी किए है.
दरअसल, मुख्यमंत्री ने पहले जो नए जिले घोषित किए थे. उनमें खैरथल-तिजारा को संयुक्त रूप से जिला बनाने की घोषणा की गई थी. इसे लेकर पिछले दिनों 5 अगस्त को सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई. आधिकारिक रूप से खैरथल-तिजारा के रूप में नया जिला अस्तित्व में आया. इसी कड़ी में अब खैरथल नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है.
पढ़ें सीएम गहलोत की बजट घोषणा पर कैबिनेट की मुहर, 10 संभाग और 50 जिलों का बना राजस्थान