राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खैरथल नगर पालिका बना नगर परिषद, जिला बनने के बाद नियमों में ढील देने के आदेश जारी - राजस्थान में खैरथल तिजारा बना नया जिला

खैरथल नगर पालिका को अब नगर परिषद में क्रमोन्नत किया गया है. खैरथल-तिजारा को संयुक्त रूप से जिला घोषित करने के बाद अब सरकार ने खैरथल को यह एक और तोहफा दिया है.

Rajasthan Local self government department
स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान

By

Published : Aug 17, 2023, 2:20 PM IST

जयपुर. खैरथल नगर पालिका (द्वितीय श्रेणी) को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया गया है. अब खैरथल में नगर पालिका (द्वितीय श्रेणी) की बजाए नगर परिषद होगी. खैरथल-तिजारा को संयुक्त रूप से जिला घोषित करने के बाद अब सरकार ने इस कस्बे को दूसरा बड़ा तोहफा दिया है. इसके साथ ही नगर परिषद के निर्धारित मानकों में ढील देते हुए खैरथल में नगर परिषद बनाया गया है. इस संबंध में आज स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव हृदयेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी किए है.

दरअसल, मुख्यमंत्री ने पहले जो नए जिले घोषित किए थे. उनमें खैरथल-तिजारा को संयुक्त रूप से जिला बनाने की घोषणा की गई थी. इसे लेकर पिछले दिनों 5 अगस्त को सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई. आधिकारिक रूप से खैरथल-तिजारा के रूप में नया जिला अस्तित्व में आया. इसी कड़ी में अब खैरथल नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है.

पढ़ें सीएम गहलोत की बजट घोषणा पर कैबिनेट की मुहर, 10 संभाग और 50 जिलों का बना राजस्थान

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव हृदयेश कुमार शर्मा ने अपने आदेश में बताया कि बजट घोषणा की अनुपालन में राज्य में नवीन जिला घोषित करने के लिए 5 अगस्त को जारी अधिसूचना में खैरथल-तिजारा को नया जिला बनाया गया है. इसी क्रम में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 329 सपठित धारा 337 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए खैरथल को नगर पालिका (द्वितीय श्रेणी) से नगर परिषद में क्रमोन्नत किया गया है.

पढ़ें Rajasthan New Map : यहां देखिए आपके नए राजस्थान का नक्शा, जिलों की कुछ यूं होगी तस्वीर

निर्धारित मानकों में दिया गया शिथिलन :उन्होंने अपने आदेश में बताया कि विभागीय अधिसूचना 3825 दिनांक 30 अप्रैल 2012 के तहत जिला मुख्यालय की नगरीय निकाय एवं अधिसूचना 2428 दिनांक 17 जुलाई 2023 को तय किए गए मानकों में शिथिलन देते हुए नगर खैरथल (जिला खैरथल-तिजारा) को द्वितीय श्रेणी नगर पालिका से नगर परिषद में क्रमोन्नत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details