राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में कांग्रेस गरीब और भाजपा अमीरों के साथ, जनता रिपीट कराएगी सरकार : केसी वेणुगोपाल - KC Venugopal in Jaipur

कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को पर्यवेक्षकों व पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए वेणुगोपाल ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गरीबों की हितैषी करार दिया. साथ ही भाजपा पर जोरदार हमला बोला.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By

Published : Aug 11, 2023, 3:09 PM IST

कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल

जयपुर.कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने शुक्रवार को पर्यवेक्षकों व पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरू हुए वेणुगोपाल ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गरीबों की हितैषी और भाजपा को अमीरों का हिमायती करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा भले ही राज्य की गहलोत सरकार को बदनाम करने की कोशिश करे, लेकिन लोग भाजपा पर भरोसा नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अबकी राज्य की जनता कांग्रेस सरकार को रिपीट करने जा रही है, क्योंकि गहलोत सरकार ने राज्य में गरीबों के लिए योजना चलाकर लोगों को राहत देने का काम किया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि हमारे इलेक्शन का मुख्य मुद्दा सरकार की गरीबों से जुड़ी योजनाएं होंगी. इसमें चाहे चिरंजीवी स्कीम हो, 500 रुपए में सिलेंडर, फ्री बिजली, ओल्ड पेंशन स्कीम हो इन सभी योजनाओं से गरीबों को राहत मिली है.

इसे भी पढ़ें - KC Venugopal Big Claim : राजस्थान में सब सामान्य, भाजपा को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे चुनाव

वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान में लड़ाई गरीब बनाम अमीर की है. कांग्रेस आम लोगों के साथ है तो भाजपा अमीरों के संग खड़ी है. इस लड़ाई में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि आज राज्य की जनता कांग्रेस के साथ है. आपको बता दें कि गहलोत की योजनाओं के आधार पर ही कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जाने का फैसला किया है. ऐसे में इन योजनाओं को ही पार्टी चुनाव में मुख्य मुद्दा बनाने जा रही है.

इसे भी पढ़ें - आगामी चुनाव की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस की बैठक, जयपुर में जुटेंगे वेणुगोपाल और मिस्त्री समेत कई दिग्गज

ABOUT THE AUTHOR

...view details