जयपुर.कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने शुक्रवार को पर्यवेक्षकों व पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरू हुए वेणुगोपाल ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गरीबों की हितैषी और भाजपा को अमीरों का हिमायती करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा भले ही राज्य की गहलोत सरकार को बदनाम करने की कोशिश करे, लेकिन लोग भाजपा पर भरोसा नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अबकी राज्य की जनता कांग्रेस सरकार को रिपीट करने जा रही है, क्योंकि गहलोत सरकार ने राज्य में गरीबों के लिए योजना चलाकर लोगों को राहत देने का काम किया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि हमारे इलेक्शन का मुख्य मुद्दा सरकार की गरीबों से जुड़ी योजनाएं होंगी. इसमें चाहे चिरंजीवी स्कीम हो, 500 रुपए में सिलेंडर, फ्री बिजली, ओल्ड पेंशन स्कीम हो इन सभी योजनाओं से गरीबों को राहत मिली है.