जयपुर. कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल राजस्थान के दौरे पर हैं. वह मंत्री भजन लाल जाटव के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर पहुंचे हैं. गुरुवार को जयपुर पहुंचे संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने एयरपोर्ट पर ज्यादा तो नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि राजस्थान में सब कुछ सामान्य है और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
आपको बता दें कि सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रहे कोल्ड वॉर पर संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल भी नजर बनाए हुए हैं. 29 मई को जब गहलोत और पायलट के बीच समझौते की बात सामने आई तो उसकी घोषणा भी केसी वेणुगोपाल ने ही की थी. उसके बाद पहली बार केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंचे हैं. केसी वेणुगोपाल को एयरपोर्ट पर रिसीव करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत कई नेता पहुंचे.