(उत्तरकाशी) उत्तराखंड़.सोमवार देर रात उत्तरकाशी के स्थानीय कांवड़ियों का शिवालयों में पहुंचना शुरू हो गया है. इस दौरान कांवड़ियों का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.कावंड़ यात्रा के आखिरी दिन और रात गंगोत्री धाम जय भोले के जयकारों से गूंजता रहा. वहीं, उत्तरकाशी के भटवाड़ी सहित अन्य ब्लॉकों से कई गांव से ग्रामीण डाक कांवड़ लेने गंगोत्री धाम पहुंचे थे. जिसके बाद जल भर कर देर रात अपने शिवालयों की ओर रवाना हुए.
गौर हो कि शिवभक्त गंगा जल लेकर सोमवार की रात्रि तक शिवमंदिरों में पहुंच गए. शिव भक्त मंगलवार को अपराह्न 2.45 मिनट से जलाभिषेक करना शुरू करेंगे. देश के विभिन्न प्रदेशों के कांवड़ यात्री वर्षों से गंगोत्री और गौमुख से डाक कांवड़ लेने की परंपरा को निभा रहे हैं तो वहीं अब स्थानीय डाक कांवड़ भी अतीत की इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. उत्तरकाशी जनपद भटवाड़ी ब्लॉक के लगभग सभी गांव के युवा अपने शिवालयों के लिए डाक कांवड़ लेने गंगोत्री धाम पहुंचते हैं.