राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कल सावन का तीसरा सोमवार ,रविवार से ही शिवालयों में लगा कावड़ियों का जमावड़ा - Jaipur News

सावन के महीने में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की आराधना में जुटे हैं. कल सावन के तीसरे सोमवार पर जयपुर के गलता धाम में कावड़िए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. सावन सोमवार को लेकर रविवार को शिवालयों में तैयारियां जारी रही. वहीं सोमवार को शिव मंदिरों में अनेक धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन होगा.

जयपुर में सावन सोमवार, जयपुर न्यूज, Jaipur News

By

Published : Aug 4, 2019, 9:51 PM IST

जयपुर. सावन के तीसरे सोमवार के उपलक्ष्य में रविवार से ही गलता धाम से ब्रह्मपुरी के चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर तक श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ पैदल कावड़ और कलश यात्रा निकाली. वहीं मंदिर पहुंचने पर भोलेनाथ का अभिषेक किया. जयपुर के गलता धाम में सावन के महीने में बड़ी संख्या में कावड़ियों का जमावड़ा दिख रहा है.

जयपुर में कावड़ यात्रा

यह भी पढ़े. जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वाइन फ्लू रोकथाम के अपर्याप्त इंतजाम, SMS के अलावा विकल्प नहीं

छोटी काशी में हर तरफ बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. श्रद्धालु पूरी आस्था और भक्ति के माहौल में पैदल कावड़ यात्रा निकालकर भोलेनाथ को प्रसन्न कर रहे हैं. भोले की भक्ति में केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी पीछे नहीं रही. पुरुषों की कावड़ यात्रा के साथ-साथ महिलाओं ने भी कलश यात्रा निकाली और बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आए.

सावन के महीने में गलता धाम का नजारा ही कुछ और होता है. हर गली-मोहल्लों में बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. श्रद्धालु नाचते गाते भगवा रंग की पोशाक में भोले को मनाने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा करते है और उनकी यही मनोकामना रहती है कि सालभर भोलेनाथ की कृपा हम पर बनी रहे. ऐसे में कल सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्त भोलेनाथ का अभिषेक करते हुए दिखाई देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details