राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaya Kishori Bhajans: जया किशोरी के ये भजन सुने क्या! - Jaya Kishori Bhajans

Jaya Kishori Bhajans, कथा वाचक जया किशोरी के प्रशंसकों की कमी नहीं है. उनके प्रवचनों में गहराई है तो भजनों में जीवन का रस. लिस्ट काफी लम्बी है. उनके हर एक्शन पर भक्तिरस में डूबे लोगों की नजर होती है. आज आपको बताते हैं किशोरी के 5 ऐसे भजन जो मोहक हैं और हृदय के तारों को झंकृत कर जाते हैं (वीडियो सौजन्य-यूट्यूब).

Jaya Kishori Bhajans
Jaya Kishori Bhajans

By

Published : Feb 16, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 1:17 PM IST

जयपुर. जितनी चर्चा कथावाचक जया किशोरी जो कहती हैं उसकी होती है उतनी ही उनके सादगी पूर्ण सौंदर्य की भी बात होती है. सुंदरता के कद्रदान उनके मुखारविंद से निकले एक एक शब्द के दिवाने हैं. भगवत कथा में गाए उनके भजन बेहद लोकप्रिय हैं. भक्तिरस में डूबे गीतों में जीवन का फलसफा होता है. उदाहरण ऐसे जो आम आदमी की दिनचर्या से जुड़े होते हैं. भजन ऐसे जिन्हें सुनते ही श्रोतागणों के आंखों से झर झर आंसू बहने लगते हैं. आज ऐसे ही 5 भजन आपको बताते/सुनाते हैं, जिन्हें सुना तो जीवन के दुखों से मुक्ति की कुंजी मिल सकती है. सत्संग में जपे इनके भजन के मुरीदों की संख्या अनगिनत है.

पढ़ें- ये 5 चीजें आपको बनाएगी अमीर, जानिए क्या कहती हैं जया किशोरी

Motivational Speaker को सुनने वाले और सोशल मीडिया पर इनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में हैं तो सत्संग में जीवन का यर्थाथ समझने के लिए हाजिरी लगाने वालों की तादाद भी कम नहीं. जहां भी किशोरी पहुंचती हैं वहां पंडाल खचाखच भरा नजर आता है. मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली जया किशोरी बचपन से ही भजन पाठ करती आई हैं. इनका नाम जया शर्मा था इनके गुरू ने किशोर यानी कृष्ण किशोर में रमी बालिका को किशोरी की उपाधि दी. कहते हैं कि 12वीं कक्षा में ही इन्हें भागवत कंठस्थ हो गई थी. अच्छी बात ये है कि 9 साल की उम्र से ही लोगों को मोटिवेट करने वाली जया ने किताबों और पढ़ाई से नाता नहीं तोड़ा. धर्मग्रंथों को अच्छे से पढ़ा, समझा और बीकॉम तक की शिक्षा पूरी की. कहते हैं किशोरी एक प्रोग्राम के लिए 10 लाख तक के रुपए लेती हैं और इसका बड़ा अमाउंट डोनेट भी करती हैं. आइए डालते हैं उनके भजनों पर एक नजर-

मुझे लगी श्याम की प्रीत ये दुनिया क्या जाने

इसमें मोहन और उनकी गोपियों की रास लीला की गाथा है. दिल को छूने वाले भजन को यूट्यूब पर करीब साढ़े 7 करोड़ बार देखा गया. भजन में कथा वाचक के हाव भाव भी प्रभु और भक्त के बीच के अनौपचारिक रिश्ते की दास्तां सुनाते हैं.

राजस्थानी भजन- गाड़ी में बिठाले बाबा नगर अंजार

नरसिंह भगवान से बूढ़े भक्त की प्रार्थना को एक सत्संग में सुना जया किशोरी ने मिलियन्स views पाए. अलग अलग यूट्यूबर्स ने पोस्ट कर खूब व्यू बटोरे हैं. सबसे ऊपर 11 M उसके बाद भी गिनती हजारों में है.

मीठे रस से भरयोरी

पारम्परिक राजस्थानी धुन पर सजा ये भजन भी करोड़ों की तादाद में पसंद किया गया. इसमें कृष्ण की प्रेयसी के जज्बातों को बेहद सादे और भावुक अंदाज में जाहिर किया गया है.

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो

मर्यादा पुरोषत्तम श्री राम के गुण गाते भजन में राघव का महिमामंडन है. ये भी काफी लोकप्रिय भजन है महीने भर पहले इसे अपलोड करने के साथ ही हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक्स मिले.

काली कमली वाला मेरा यार, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

इस भजन को कइयों ने अलग अलग और अपने अंदाज में प्रस्तुत किया है जया किशोरी के भजन को अब तक 85 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये भी लोकप्रिय भजनों की श्रृंखला का एक नगीना है.

पढे़ं-Nani Bai ka Mayra : मेवाड़ में शुरू हुई कथा, जया किशोरी बोलीं- बच्चों को बचपन से ही संस्कार दें मां-बाप

ये भी पढ़ें-Nani Bai ka Mayra : जया किशोरी ने सास और बहू के मधुर रिश्ते के लिए बताए ये टिप्स, अपनाएंगे तो जीवन बनेगा खुशहाल

Last Updated : Feb 16, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details