राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Karni Sena Founder Passes Away: ट्वीट कर राजनीतिक हस्तियों ने जताई संवेदनाएं - Karni Sena Founder

Karni Sena Founder Demise, करणी सेना के जनक माने जाने वाले लोकेन्द्र सिंह कालवी नहीं रहे. 68 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. उनके निधन पर विभिन्न राजनैतिक हस्तियों ने शोक संवेदनाएं जाहिर की है.

Karni Sena Founder Passes Away
Karni Sena Founder Passes Away

By

Published : Mar 14, 2023, 11:09 AM IST

जयपुर.राजस्थान में नहीं बल्कि देश में करणी सेना के जनक कहे जाने वाले श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का आज अल सुबह निधन हो गया. कालवी के निधन के बाद न केवल समाज में बल्कि राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने कालवी के निधन पर संवेदना जताई.

ओम बिड़ला ने बताया सशक्त आवाज
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने करणी ट्वीट कर शोक संदेश दिया. लिखा- सार्वजनिक जीवन में विविध क्षेत्रों में कार्य करते हुए उन्होंने समाज पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. वे कमजोर और वंचितों की सशक्त आवाज भी थे. दुख की इस घड़ी में परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

वसुंधरा राजे ने भी किया ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक आदरणीय लोकेंद्र सिंह कालवी के परलोकगमन का समाचार अत्यंत दुखद है. वे अपनी समाजसेवा और सेवाभावी कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें.

गजेंद्र सिंह शेखावत और पूनिया का शोक संदेश
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे दुखद समाचार बताते हुए उनके पुनीत कार्यों को याद किया. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उनके मोक्ष की प्रार्थना करते हुए परिजन और उनके संगठन से जुड़े लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की. विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कालवी के निधन पर ट्वीट किया और प्रार्थना की कि उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

पढ़ें-करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का निधन, एसएमएस अस्पताल में चल रहा था इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details