राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: करधनी थाना पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार - जयपुर में चोरी

दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर चोर को जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. आरोपी चोरी व नकबजनी के मामले में कई बार गिरफ्तार भी हो चुका है.

Theft in Kardhani, Kardhani Police Station
करधनी थाना पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2020, 4:04 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात को दुकानों के शटर तोड़ कर चोरी करने वाले बावरिया गिरोह के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 18 जुलाई 2020 को महादेव नगर के हरिया की ढाणी निवासी एक परिवादी किशन सैनी पुत्र गंगा राम ने लिखित में करधनी थाना को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

रिपोर्ट में उसने बताया था कि 17 जुलाई को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था. दुकान में सभी तरह के कीमती मोबाइल रखे हुए थे और गल्ले में 15 हजार रुपये नकद पड़े थे. जब परिवादी सुबह अपनी दुकान पर आया तो दुकान का शटर टुटा हुआ मिला. दुकान में रखे सभी मोबाइल व अन्य सामान चोरी हो गया था. मामला दर्ज होने पर डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने टीम गठित कर एडीशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा करधनी थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई के नेतृत्व की गठित टीम ने कार्रवाई की.

पढ़ें-जयपुर: देसी घी की चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

टीम ने पूछताछ शुरू की. काफी कोशिश के बाद गठित टीम को एक मुलजिम हाथ लगा. गिरफ्तार मुलजिम बावरिया गिरोह का शातिर नकजबन था. मुलजिम मोहन लाल बावरिया निवासी बड़ा नरैना को कच्ची बस्ती थाना भांकरोटा से धर दबोचा. चोरी के माल को भी बरामद किया. मुलजिम के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. मुलजिम बल्ला बावरिया जयपुर कमिश्नरेट के थानों में वांछित अपराधी है. वहीं चोरी व नकबजनी के मामले में कई बार गिरफ्तार भी हो चुका है. पूछताछ में बताया कि रात को अंधेरे का फायदा उठाकर दुकानों के शटर तोड़कर माल नगद पैसे चुरा ले जाता था. उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details