कालवाड़ (जयपुर). करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात को दुकानों के शटर तोड़ कर चोरी करने वाले बावरिया गिरोह के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 18 जुलाई 2020 को महादेव नगर के हरिया की ढाणी निवासी एक परिवादी किशन सैनी पुत्र गंगा राम ने लिखित में करधनी थाना को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
रिपोर्ट में उसने बताया था कि 17 जुलाई को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था. दुकान में सभी तरह के कीमती मोबाइल रखे हुए थे और गल्ले में 15 हजार रुपये नकद पड़े थे. जब परिवादी सुबह अपनी दुकान पर आया तो दुकान का शटर टुटा हुआ मिला. दुकान में रखे सभी मोबाइल व अन्य सामान चोरी हो गया था. मामला दर्ज होने पर डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने टीम गठित कर एडीशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा करधनी थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई के नेतृत्व की गठित टीम ने कार्रवाई की.