जयपुर.राजधानी में नवरात्रि के आखिरी दिन यानी महानवमी को कन्या पूजन किया गया. जहां शुभ मुहूर्त में सुबह 9.10 से 12.05 बजे तक कन्या पूजन का दौर चला. जिसमें कंजकों में 10 वर्ष तक कि बच्चियों को आसन पर विराजमान करवाकर उनको दुर्गा का स्वरूप मानते हुए पूजन किया गया. इस परंपरा को कुमारी पूजन भी कहा जाता है.
वहीं शहर में आध्यात्मिक संस्था प्रतापनगर सोसायटी की ओर से नवरात्रि पूजन में देवी माता के 9 अवतारों के रूप का कन्या पूजन किया गया. प्रताप नगर सामुदायिक केंद्र पर हुए कार्यक्रम में बंगाली समाज के लोगों ने कन्याओं का विधिवत पूजन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही कन्याओं का आवभगत कर उनको भोजन करवाया. इस दौरान संस्थान अध्यक्ष मनोज रॉय ने महानवमी पूजा और विजयदशमी पूजा भी की.