भोपाल/जयपुर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद कांग्रेस ने साइबर सेल में एफआईआर दर्ज करवाया. दरअसल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के महासचिव अमन दुबे फेसबुक पर ''सीएम कमलनाथ फैंस'' नाम का ग्रुप संचालित करते हैं, जिसमें वे सरकार की जनकल्याण से जुड़ी खबरों को शेयर करते हैं. अमन दुबे ने बताया कि वे सरकार की जनहितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी इस ग्रुप द्वारा करते हैं.
MP के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की मिली धमकी, साइबर सेल में शिकायत दर्ज - anil rana
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जिसके बाद कांग्रेस ने साइबर सेल में केस दर्ज कराया.
सीएम को बम से उड़ाने की मिली धमकी
10 जून को अमन दुबे ने ग्रुप में एक फोटो डाली थी, जिसमें ''मुख्यमंत्री कमलनाथ आपका सेवक आपके साथ'' मैसेज भी दिया गया था. जिस पर अनिल राणा किंग दिनेश नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें बम से उड़ाने की धमकी थी. इसकी शिकायत अमन दुबे ने साइबर सेल के टिवटर अकाउंट पर दर्ज कराई.
इस मामले में साइबर सेल ने मामला दर्ज कर अमन दुबे से साक्ष्य और उनके बयान मंगाए हैं.
Last Updated : Jul 23, 2019, 4:19 PM IST