राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कालवाड़ पुलिस ने की कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के कालवाड़ में पुलिस की ओर से दो जगहों पर अलग-अलग कार्रवाई की गई है. जिसमें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, दूसरी ओर अवैध रूप से शराब बेचने का मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
कालवाड़ पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Jan 21, 2021, 10:49 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).जिले के कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में ग्रामीण शहर में बढ़ रहे नकबजनी और अवैध मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

इसी के तहत जयपुर पश्चिम एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देश पर झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के सुपरविजन में धरपकड़ में कालवाड़ में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दो जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है.

जिसमें टीम ने जुआ खेल रहे बुग्गा राम और जितेंद्र रेगर 2 हजार 110 जुए की राशि और 52 ताश के पत्ते और अन्य खेलने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. वहीं दूसरी कार्रवाई में रोबीन सांसी से कालवाड़ थाना क्षेत्र के रामकुटीया कच्ची बस्ती में अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:धौलपुर: 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक देसी तमंचा और 5 जिंदा कारतूस बरामद

साथ ही पुलिस ने अवैध देशी शराब के पव्वै भी बरामद किए हैं. वहीं, तीनों अपराधियों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई है. जहां थानाधिकारी की ओर से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details