राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः कालवाड़ पुलिस ने 4 साल से फरार 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - जयपुर में फरार आरोपी गिरफ्तार

वैशाली नगर थाने से चार साल से फरार चल रहे वांछित 2 अपराधियों को कालवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में पेश किया गया.

जयपुर की खबर, jaipur news
4 साल से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2020, 10:18 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). वैशाली नगर थाने से चार साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी को कालवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक मामलों में फरार चल रहे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सभी पश्चिम थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

पढ़ेंःराजस्थान : 21 साल की सरिता विश्नोई पहले बनीं सरपंच...अब प्रधान बनने की राह पर

जिसके तहत पश्चिम एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत और झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपरविजन में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल सुनिल सैनी और मुकेश कुमार की ओर से टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ शुरू की गई.

मुखबिर की सूचना पर ग्रामीण क्षेत्रों में थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी की ओर से तकनीकी सहायता दी गई. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की धरपकड़ में एक चार साल से फरार चल रहे वांछित वारंटी को पकड़ा. पुछताछ में अपराधी ने बताया कि वह नकबजनी के मामले में वैशाली नगर थाने से फरार चल रहा था.

पढ़ेंःकोरोना से जूझ रहे सचिन पायलट के फेफड़ों में इन्फेक्शन, दिल्ली एम्स में होगा इलाज

फरार वांछित वारंटी कन्हैया लाल कुमावत उम्र 28 साल ग्राम छीतरोली थाना बगरु से गिरफ्तार किया. वहीं, स्थाई वारंटी राजेश शर्मा उम्र 39 ग्राम फेतहपुरा थाना बगरु से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. अपराधियों को पकड़ने में सुनील सैनी की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details