कालवाड़ (जयपुर).क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अस्पताल के मालिक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. लोगों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर शराब पार्टी कर रहा था. ऐसे में जब स्थानीय लोगों ने उसे रोका तो डॉक्टर ने पिस्टल दिखाकर उन्हें डराया.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डॉक्टर को गाड़ी में बिठाया. जिसके बाद उसे जयपुर के एक निजी अस्पताल लेकर गए और उसकी मेडिकल जांच करवाई. साथ ही पिस्टल भी बरामद की.
पढ़ेंःदीपावली पर त्योहारी ट्रेनों का संचालन, जानें किस रूट के लिए कौन सी ट्रेन
कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि बीते मंगलवार रात करीब 11 बजे एक डॉक्टर कार में बैठकर शराब पी रहा था. ऐसे में जब लोगों ने उसे समझाया, तो उसे नशे की हालत में लोगों पर बंदूक तान दी और लोगों को डराने लगा. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को हिरासत में लिया. डॉक्टर के पास से एक पिस्टल मिली है. जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.