राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कालवाड़ पुलिस ने गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को किया दस्तयाब - कालवाड़ पुलिस की सफलता

कालवाड़ पुलिस ने गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. दोनों नाबालिग बच्चों को अलग-अलग क्षेत्रों से दस्तयाब किया गया.

Kalwar policetwo missing minor children got
कालवाड़ पुलिस ने गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को किया दस्तयाब

By

Published : Feb 7, 2021, 11:01 PM IST

(कालावाड़) जयपुर. जयपुर कमिश्नर की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'मिलाप' में कालवाड़ थाना पुलिस ने गुमशुदा दो बच्चों को किया बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेश में गुम हो रहे नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए अभियान मिलाप चलाया जा रहा है. पश्चिम एडीसीपी प्रकाश शर्मा के निर्देशन में झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया.

पढ़ें:कोटा: आपसी विवाद में बिल्डर के सेल्स मैनेजर ने टाइल ठेकेदार की चाकू मारकर की हत्या, बाद में खुद ही थाने पहुंचा

जिसके तहत टीम ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र के इलाकों में गुमशुदा बच्चों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. गुमशुदा नाबालिक बच्चों में एक को जिला भीलवाड़ा से दस्तयाब करके परिजनों के सुपुर्द किया गया. वहीं उपनिरीक्षक तेजपाल सैनी वह टीम ने गुमशुदा नाबालिग दीपक वर्मा 16 साल निवासी रामलाल का बास को मात्र 6 घंटे के अंदर कालवाड़ पुलिस ने जयपुर के डीसीएम क्षेत्र से दस्तयाब किया. नाबालिग बच्चे को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया है.

MP से अपने परिचित के पास जयपुर आया युवक फंदे से झूला, पुलिस जांच में जुटी

जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में रविवार शाम को अज्ञात कारणों के चलते मध्य प्रदेश से अपने एक परिचित के पास जयपुर आए युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details