राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कालवाड़ पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा, चेचिस और इंजन नंबर बदलकर बेचता था गाड़ी

कालवाड़ पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक वर्कशॉप से चोरी की कई गाड़ियां भी बरामद की गई है. चोर चोरी की गई गाड़ियों का चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर बेच देते थे.

Kalwar news, राजस्थान न्यूज
कालवाड़ में वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 8:13 AM IST

कालवाड़ (जयपुर). पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी गाड़ियों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर दूसरी गाड़ियों में रजिस्ट्रेशन कर वाहन बेचता था. वहीं एक वर्कशॉप पर छापामार कार्रवाई में चोरी की कई गाड़ियां मिली हैं.

जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही वाहन चोरियों में अधिकतर चोर गाड़ियों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर बदल कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. इन वाहन चोरी की घटनाओं और अपराध की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई. जयपुर पश्चिम एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा द्वारा निर्देशित टीम में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपरविजन में टीम गठित की गई. गठित टीम ने जय प्रकाश पूनिया, निरीक्षक नरेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल सारण, शेर सिंह ने गठित टीम में चोरों पर लगाम लगाना शुरू किया.

यह भी पढ़ें.दो विदेशी पिस्टल और कारतूस के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार, दो हथियार खरीदने वाले भी पकड़े

वहीं एक मुखबिर की सूचना पर कालवाड़ के एक कॉलेज के सामने न्यू महालक्ष्मी मोटर्स पर दबिश दी गई. जहां वर्कशॉप का मालिक चोरी की गाड़ियों के चेचिस नंबर इंजन नंबर बदल कर दूसरी गाड़ियों में रजिस्ट्रेशन करता था और उन गाड़ियों को बेच दिया करता था.

आरोपी मुकेश कुमार तिवाड़ी उम्र 35 साल निवासी खजूरिया पोस्ट भेसावा रेनवाल का था. पुलिस ने वर्कशॉप पर गाड़ियों को चेक किया. जिसमें गाड़ी की आरसी चेक की गई तो उसमें गाड़ी के चेचिस और इंजन नंबर दूसरे थे.

इन चोरी की गाड़ियों के केस पुलिस थाना सूरजकुंड फरीदाबाद हरियाणा में दर्ज मिले. कालवाड़ थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि पूछताछ में अभी आरोपी से और भी कई चोरी के मामले खुलने सकते हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी को जल्द ही पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details