कालवाड़ (जयपुर). पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी गाड़ियों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर दूसरी गाड़ियों में रजिस्ट्रेशन कर वाहन बेचता था. वहीं एक वर्कशॉप पर छापामार कार्रवाई में चोरी की कई गाड़ियां मिली हैं.
जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही वाहन चोरियों में अधिकतर चोर गाड़ियों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर बदल कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. इन वाहन चोरी की घटनाओं और अपराध की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई. जयपुर पश्चिम एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा द्वारा निर्देशित टीम में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपरविजन में टीम गठित की गई. गठित टीम ने जय प्रकाश पूनिया, निरीक्षक नरेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल सारण, शेर सिंह ने गठित टीम में चोरों पर लगाम लगाना शुरू किया.
यह भी पढ़ें.दो विदेशी पिस्टल और कारतूस के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार, दो हथियार खरीदने वाले भी पकड़े