कालवाड़ (जयपुर). थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत फरार चल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. करीब डेढ़ माह पहले कालवाड़ थाना क्षेत्र में डिएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए गोभी से भरे ट्रक को मुखबिर की सूचना पर रुकवाया गया था. जिसमें कालवाड़ पुलिस की सहायता से चेक किया गया, तो गोभी की आड़ में अवैध शराब बरामद की गई थी.
इसके तहत दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें पुछताछ कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था. अवैध शराब सप्लाई का मुख्य सरगना धर्मपाल मीणा फरार चल रहा था. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने सूचना के आधार पर टीम सहित मुख्य सरगना को मीणो की ढाणी ग्राम अचरोल थाना अचरोल से दबीश देकर पकड़ा हैं. वहीं कालवाड़ पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने ले आई. वहीं आरोपी धर्मपाल मीणा ने बताया कि वह खुद कि गाड़ी से 15 से 20 किलोमीटर तक ट्रक को एस्कॉर्ट कर निकाला करता था.