कालवाड़ (जयपुर). पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 साल से फरार चल रहे चोरी के मामले में साल 2006 के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अपराधीक गोष्ठी में फरार चल रहे वांछित वारंटी को पकड़ने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था. जिसके तहत एडीसीपी पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपरविजन में ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी इलाकों में फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए टीम गठित की गई.
गठित टीम में हेड कांस्टेबल कुन्दन सिंह की ओर से टीम ने अपराधियों पर निगरानी रखना शुरू किया. वहीं, मुखबिर की सूचना पर दो साल से फरार चल रहे वांछित वारंटी को उसके क्षेत्र थाना दातारामगढ़ से धर धबोचा. जिसके बाद कालवाड़ पुलिस उसे थाने ले आई. गिरफ्तार मुलजिम नंदलाल जाट उम्र 32 सीकर निवासी है.