कालवाड़ (जयपुर).पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार है. आरोपी पर 86 हजार 500 रुपए की आनलाइन ठगी करने का मामला दर्ज है. बता दें कि जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने सभी थानाधिकारियों को चोरी और धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए हुए. कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी ने बताया कि नवंबर माह में परिवादी श्रीराम नेहरा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में आरोपी ने 86 हजार 500 पीटीएम के जरिए निकाल लिया.
इस मामले में कालवाड़ थानाधिकारी ने धोखाधड़ी करने 420 में मामला दर्ज किया. थानाधिकारी द्वारा गठित टीम ने जानकारी एकत्रित कर पेटीएम बैंक नोएडा उत्तर प्रदेश से जिस नंबर पर पैसा ट्रांसफर हुआ था, उसका रिकॉर्ड प्राप्त किया. पुलिस के अनुसार आरोपी वारदात को अपने घर से ही अंजाम देता था. टीम ने आरोपी विकास पारिक निवासी ग्राम चंपापुरा थाना कालवाड़ से गिरफ्तार किया है.