राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कालवाड़ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कालवाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार है. आरोपी पर 86 हजार 500 रुपए की आनलाइन ठगी करने का मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Kalwar police arrested accused, online cheating
कालवाड़ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 22, 2020, 7:32 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार है. आरोपी पर 86 हजार 500 रुपए की आनलाइन ठगी करने का मामला दर्ज है. बता दें कि जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने सभी थानाधिकारियों को चोरी और धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए हुए. कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी ने बताया कि नवंबर माह में परिवादी श्रीराम नेहरा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में आरोपी ने 86 हजार 500 पीटीएम के जरिए निकाल लिया.

इस मामले में कालवाड़ थानाधिकारी ने धोखाधड़ी करने 420 में मामला दर्ज किया. थानाधिकारी द्वारा गठित टीम ने जानकारी एकत्रित कर पेटीएम बैंक नोएडा उत्तर प्रदेश से जिस नंबर पर पैसा ट्रांसफर हुआ था, उसका रिकॉर्ड प्राप्त किया. पुलिस के अनुसार आरोपी वारदात को अपने घर से ही अंजाम देता था. टीम ने आरोपी विकास पारिक निवासी ग्राम चंपापुरा थाना कालवाड़ से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-Exclusive : नए साल में परिवहन विभाग की कार्यशैली में होंगे कई बदलाव...घर बैठे मिलेगा लाइसेंस : रवि जैन

थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने कड़ी पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि पहले वह किसी भी व्यक्ति के डेबिट कार्ड के नंबर उसकी डिटेल आदि प्राप्त करता था. फिर डेबिट कार्ड के द्वारा नंबरों की डिटेल पर ओटीपी प्राप्त करता था और अपने पेटीएम में पैसा ट्रांसफर कर लेता था. आरोपी से अभी कड़ी पूछताछ की जा रही है. उसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details