कालवाड़ (जयपुर). शहर की थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई साल से फरार चल रहे 3 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वांछित अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डीसीपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. स्पेशल टीम की तरफ से इन तीनों वारंटियों पर करीब एक महीने से नजर रखना शुरू किया गया था. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों वारंटी चौमू थाने से फरार चल रहे थे.
पढ़ें:Special : कोरोना काल में बुरे दौर से गुजर रहे निजी स्कूल, 6 हजार से अधिक लोगों का रोजगार संकट में
जिनमें वारंटी बाबूलाल यादव नारीका बास हाल ही निवासी, पुरणमल रेगर निवासी पचार थाना कालवाड़, ज्ञानाराम जाट निवासी महेशवाश कला तीनों अपराधियों पर शराब प्रकरण धारा 224 में साक्ष्य मिटाने के मामले चौमू थाने में दर्ज है. यह वारंटी कई सालों से चौमू पुलिस से बचकर रह रहे थे.
यह भी पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 1,213 नए मामले आए सामने, 11 मौत...कुल आंकड़ा 56,100
चौमू पुलिस की सूचना पर स्पेशल टीम में सुनील सैनी ने अपराधियों पर धरपकड़ शुरू कर दी. जिसके बाद इन वारंटियों को पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों से धर धबोचा. कालवाड़ थाना पुलिस इन वारंटियों को 13 तारीक को न्यायालय में पेश करेगी. वहीं वारंटियों को पकड़ने में कांस्टेबल सुनील सैनी की अहम भूमिका रही.