राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : एंबुलेंस से चुराते थे ऑक्सीजन सिलेंडर...कालवाड़ पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर - Vicious thief arrested Kalwar police station Jaipur

जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर एंबुलेंस के ऑक्सीजन सिलेंडर चुराते थे. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी, लूट जैसे मामलों में सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

Jaipur Kalwar police thief arrested,  Jaipur Kalwara police station action,  Vicious thief arrested Kalwar police station Jaipur,  Jaipur Crime News
कालवाड़ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Dec 23, 2020, 5:39 PM IST

जयपुर. शहर की कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर एंबुलेंस के ऑक्सीजन सिलेंडर चुराते थे. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी, लूट जैसे मामलों में सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

पश्चिम एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा ने एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के सुपरविजन में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि 2 दिसंबर को एंबुलेंस के मालिक परिवादी मुकेश गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि नवंबर माह की 4 तारीख को रात करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने उसकी एंबुलेंस से ऑक्सीजन के सिलेंडर चुरा लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

गठित टीम में हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह, कांस्टेबल सुनील सैनी और मुकेश ने एटीएम तोड़ने वाले चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरों को उनके अलग-अलग ठिकानों से धर धबोचा. पकड़े गए चोरों में महेंद्र सिंह उम्र 19 साल पुलिस थाना मारोठ जिला सीकर, आयुष चौधरी उम्र 19 साल पुलिस थाना मारोठ जिला सीकर, दिनेश मीणा उम्र 24 साल पुलिस थाना अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण और किशन लाल मीणा उम्र 18 साल पुलिस थाना रेनवाल हैं.

पढ़ें :सर्दियों में शातिर बदमाशों की नजर ATM बूथों पर, पुलिस अलर्ट

कालवाड़ थाना पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. कालवाड़ थानाधिकारी ने कड़ी पूछताछ करने पर चोरों ने बताया कि उन्होंने हाथोज के पास निजी हॉस्पिटल के सामने खड़ी एंबुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर चुराए थे. वे पहले चारों मिलकर सुनसान जगह की रेकी करते थे. फिर मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पूछताछ में एटीएम लूट नकबजनी आदि मामलों की खुलने की संभावना है. पूछताछ के बाद इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details