राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सराफ ने उठाए सवाल, कहा - CM तो अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं

भाजपा के मौजूदा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर लगा रहे है, सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.

सराफ ने लिया कांग्रेस को आड़े हाथ

By

Published : Jun 22, 2019, 8:12 PM IST

जयपुर. भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है.

भाजपा के मौजूदा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी है और सीएम अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं. प्रदेश में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि पिछले कुछ समय से बलात्कार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है और इन घटनाओं के वीडियो बनाए जा रहे हैं बावजूद इसके सरकार इसे लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठा पा रही है.

सराफ ने लिया कांग्रेस को आड़े हाथ

उन्होंने कहा कि धौलपुर में डकैत जगन गुर्जर द्वारा महिलाओं को निर्वस्त्र करने और मारपीट करने का मामला सामने आया लेकिन अभी तक सरकार उसे पकड़ नहीं पा रही है जो यह दर्शाता है कि सरकार कानून व्यवस्था स्थापित करने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

कालीचरण सराफ ने यह भी कहा कि 10 दिन से सरकार और पुलिस जगन गुर्जर को पकड़ने में लगी हुई है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है ऐसे में हो सकता है कि जनप्रतिनिधि और पुलिस के अधिकारी इस पूरी घटना में शामिल है. ऐसे में अब विपक्ष ने सरकार को आने वाले विधानसभा सत्र में घेरने की तैयारी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details