राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस एमएम श्रीवास्तव

एक बार फिर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया. साल 2022 में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव दो बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे. वहीं, मुख्य न्यायाधीश एजी मसीह के सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में पदोन्नत होने के बाद जस्टिस श्रीवास्तव को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

acting Chief Justice of Rajasthan High Court
acting Chief Justice of Rajasthan High Court

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2023, 9:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एजी मसीह के सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में पदोन्नत होने से सीजे का पद रिक्त हो गया था. ऐसे में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया. केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. यह दूसरा मौका है जब जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सीजे एजी मसीह सहित दो अन्य सीजे का सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी थी. उसके बाद केंद्र सरकार ने सिफारिश स्वीकार कर इनकी नियुक्ति वारंट जारी कर दिए. वहीं, गुरुवार को ही इन्हें सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में शपथ दिलाई गई. असल में राजस्थान हाइकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 50 पद स्वीकृत हैं. सीजे एजी मसीह के सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने के बाद अब राजस्थान हाइकोर्ट में 34 न्यायाधीश ही रह गए हैं.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान हाईकोर्ट : आतिशबाजी को लेकर लगाई गई शर्तों का बारीकी से अध्ययन करे राज्य सरकार

इसे भी पढ़ें -New Court Premise in Jaipur: पीड़ित पक्षकार को न्याय दिलाना ही न्यायपालिका का ध्येय-एसीजे

वहीं, जस्टिस एमएम श्रीवास्तव का जन्म 6 मार्च, 1964 को बिलासपुर में हुआ था. साल 1987 में एमपी बार कौंसिल से पंजीकृत होने के बाद उन्होंने वकालत शुरू की. इसके बाद 2005 में इन्हें डेजिग्नेटेड सीनियर एडवोकेट बनाया गया. उसके बाद 2009 में वो छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट के जज बने. कुछ साल पहले ही इनका तबादला राजस्थान हाइकोर्ट में किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details