जयपुर.सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश श्रीचन्द्रशेखर का राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला करने की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी है. सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने यह निर्णय जस्टिस श्रीचंद्रशेखर के अनुरोध को स्वीकार करते हुए दिए.
जस्टिस चन्द्रशेखर ने कॉलेजियम से अपना तबादला झारखंड हाईकोर्ट से अन्यत्र करने का अनुरोध किया था. जस्टिस श्रीचंद्रशेखर फिलहाल झारखंड हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत हैं. उन्हें गत 29 दिसंबर को ही एक्टिंग सीजे पद का कार्यभार दिया गया है. राजस्थान हाईकोर्ट में उनकी स्थिति सीजे के बाद दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश के तौर पर होगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव को हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट के दो अन्य न्यायाधीश अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीजे और जस्टिस विजय विश्नोई को गुवाहाटी हाईकोर्ट के सीजे पद पर नियुक्त करने की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेज रखी है.