जयपुर.जिला कलेक्ट्रेट स्थित सांख्यिकी विभाग फिर चर्चा का विषय बन गया है. इस कार्यालय में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक को सोमवार को निलंबित कर दिया गया. विभाग में संचालित यंग इंटर्न्स प्रोग्राम के तहत इंटर्नशिप के लिए आवेदकों से धोखाधड़ी करके रुपए लेने के आरोप और कार्यालय से बिना सूचना के लंबे समय तक अनुपस्थित रहने पर संख्यिकी विभाग के कनिष्ठ सहायक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
धोखाधड़ी करने के मामले में कनिष्ठ सहायक निलंबित कनिष्ठ सहायक रौनक जैन ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति पावटा में मूल रूप से कार्यरत है. लेकिन चुनाव के लिए उसे प्रतिनियुक्ति पर जिला कलेक्ट्रेट स्थित सांख्यिकी विभाग में लगा रखा है. विभाग में संचालित यंग इंटर्न्स प्रोग्राम के तहत इंटर्नशिप के लिए रौनक जैन ने कुछ आवेदकों से धोखाधड़ी करके रुपए ले लिए और वह काफी लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहा है.
जिसके चलते निदेशक और संयुक्त शासन सचिव ओमप्रकाश बेरवा ने सोमवार को एक आदेश जारी कर राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत रौनक जैन कनिष्ठ सहायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उसका मुख्यालय कार्यालय सहायक निदेशक आर्थिक और सांख्यिकी विभाग बांसवाड़ा किया गया है. निलंबन की अवधि में रौनक जैन को निर्वाह भत्ते के विषय में आदेश अलग से जारी किए जाएंगे.
पढ़ें-प्रदेश की मंड़ी में भारी उतार-चढ़ाव, जानिए आज मंंडी में क्या रहा खास
कनिष्ठ सहायक रौनक जैन के खिलाफ जयपुर के प्रतापनगर और शिप्रा पथ थाने में धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल रौनक जैन फरार है. बता दें कलेक्ट्रेट स्थित सांख्यिकी विभाग में इन दिनों अनियमितताएं चल रही है. जहां एक महिला कर्मचारी ने नियम के विरुद्ध जानकारी छुपाकर राजस्थान विश्वविद्यालय से नियमित डिग्री ली है. वहीं इस विभाग में कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं जो गलत तरीके से भत्ता उठा रहे हैं. जिसकी वजह से सरकार को लाखों रुपए का चूना अब तक लग चुका है.कनिष्ठ सहायक रौनक जैन के निलंबन से यह संख्यिकी विभाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.