राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जन आक्रोश यात्रा से सरकार को घेरेगी बीजेपी, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान में भाजपा अब जन आक्रोश यात्रा के जरिए गहलोत सरकार को (BJP Jan Aakrosh Rally) घेरेगी. प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि ये यात्रा 1 दिसंबर से शुरू होगी और 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. इस यात्रा को 1 दिसंबर को हरी झंडी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिखाएंगे.

BJP Jan Aakrosh Rally
BJP Jan Aakrosh Rally

By

Published : Nov 27, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 12:13 AM IST

जयपुर. राजस्थान में बीजेपी जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. यह यात्रा 200 विधानसभा क्षेत्रों (BJP Jan Aakrosh Rally) में पहुंचेगी. रविवार को बीजेपी ने एक आक्रोश पत्र जारी किया, जिसके फ्रंट पेज पर उदयपुर हत्याकांड का जिक्र रहा.

प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि 1 दिसंबर से यह जनाक्रोश यात्रा शुरू की (JP nadda will Flag off BJP Jan Aakrosh Rally) जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पूनिया ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 17 दिसंबर को राज्य की कांग्रेस सरकार अपने 4 साल का जलसा मना रही है. लेकिन ऐसी नकारा, निकम्मी और अकर्मण्य सरकार किसी ने नहीं देखी.

सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है. किसानों को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन आज तक वो हो नहीं पाया. जबकि सरकार किसानों की जमीन कुर्क कर रही है. रीट समेत दूसरी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, ऐसे में इस सरकार के खिलाफ लोगों में एक जन आक्रोश पैदा हो गया है. इसीलिए बीजेपी जन आक्रोश रैली निकालने जा रही है.

जन आक्रोश यात्रा से सरकार को घेरेगी बीजेपी

पढ़ें. भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित: बीजेपी हर विधानसभा में निकालेगी जन आक्रोश यात्रा

ये रहेगा यात्रा का कार्यक्रमःसतीश पूनिया ने बताया कि इस जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस दौरान 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. ये रथ पूरे प्रदेश में 200 विधानसभा क्षेत्रों तक जाएंगे. इसके तहत 1 दिसंबर को प्रदेश से, 2 दिसंबर को जिलों से, 3 और 4 दिसंबर को जिलों से इन रथों का आगाज होगा. इसके अलावा 4 से 14 दिसंबर तक यह रथ 200 विधानसभा क्षेत्रों के शहरों से लेकर गांव- गांव तक पहुंचेंगे. जन आक्रोश यात्रा के तहत तकरीबन 20,000 चौपालें आयोजित की जाएगी. नुक्कड़ सभाएं होंगी और हमारी कोशिश होगी कि प्रदेश के 2 करोड़ लोगों तक हमारी बात पहुंचाई जाए.

प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी मुख्यालय में इस यात्रा का थीम सॉन्ग, वेबसाइट, सरकार के खिलाफ चार्जशीट और एक मिस्ड कॉल अभियान भी लांच किया गया. इन रथों के साथ एक शिकायत पेटिका भी मौजूद रहेगी. इसके अलावा 14 से 20 दिसंबर तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश सभाओं का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी कार्यालय में आयोजित इस प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद किरोड़ी मीणा, राज्यवर्धन सिंह, रामचरण बोहरा, भजनलाल शर्मा विधायक चंद्रकांता मेघवाल मौजूद रहीं.

पढ़ें. सोशल मीडिया पर बीजेपी का जन आक्रोश शुरू: पूनिया सहित पार्टी पदाधिकारी ने बदली प्रोफाइल पिक्चर, बड़े नेताओं की अभी दूरी

इन मुद्दों को लेकर जन आक्रोश पत्र जारी :

  • ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल रिपोर्ट के अनुसार लगातार तीन सालों से भ्रष्टाचार में राजस्थान देश में नंबर 1 है. फर्टिलाइजर स्कैम, मनरेगा स्कैम जैसे कुचर्चित घोटाले.
  • अनुसूचित जातियों/जनजातियों पर अत्याचार के मामले में राजस्थान देश में नंबर 1 है. झालावाड़ में कृष्णा वाल्मीकि की पीट पीट कर हत्या जैसे अनेक दर्दनाक हादसे हुए.
  • 2018 से कांग्रेस कुशासन में बुजुर्गों के खिलाफ अपराधों की संख्या में 80 फीसदी की वृद्धि हुई.
  • सांप्रदायिक दंगों की संख्या में 10 गुना वृद्धि हुई. उदयपुर के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या, जोधपुर और करोली सहित दंगों को रोकने में कांग्रेस सरकार विफल रही.
  • कोविड महामारी में प्रदेश में प्रतिदिन 162 मौतें हुई, देश में सबसे ज़्यादा मौतें हुईं.
  • 29.4 फीसदी लोग राष्ट्रीय गरीबी रेखा से नीचे प्रदेश में हैं.
  • 2021 में राजस्थान पर 4 लाख 71 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज़ रहा.
  • कृषि ऋण माफी का झूठा दिलासा देकर किसानों को ठगा, किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न होने के कारण फसलें बर्बाद हुई व लाखों का हुआ नुकसान.
  • राज्य फसल बीमा योजना विकसित करने में विफल, लाखों किसानों को नहीं मिला मुआवजा.

पढ़ें. जन आक्रोश रैली से वसुंधरा की दूरी, पूनिया बोले-मतभेद रखें, मनभेद नहीं, कटारिया ने कहा-मन नहीं लग रहा, तो रास्ता अलग कर लें

  • कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण लंपी वायरस से राजस्थान सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. 12.5 लाख गो माता प्रभावित एवं लाखों की जान गई.
  • किसान फसलें एमएसपी के नीचे बेचने पर मजबूर हैं. अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में बाजरे की खरीद एमएसपी पर ना होने से लाखों किसानों को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ.
  • लगातार तीसरे वर्ष बलात्कार के मामलों में राजस्थान देश में नं 1 और महिला संबंधित अपराधों में देश में नं 2 पर है. 2018 की तुलना में राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध में दोगुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है.
  • राजस्थान की महिला बेरोजगारी दर भारत में तीसरे नम्बर पर है. 65.31 फीसदी महिलाएं बेरोजगार.
  • बेरोजगारी दर तथा बेरोजगारी से आत्महत्या के मामले बढ़े. 2018 के मुकाबले दोगुनी हुई बेरोजगारी.
  • कांग्रेस सरकार की विफल नीतियों के कारण स्कूली शिक्षा गुणवत्ता परिषद में राजस्थान की रैंकिंग 2019 में दूसरे से गिरकर 2021 में आठवें स्थान पर आई.
  • प्रदेश के 22 फीसदी स्कूलों में बिजली नहीं और 70 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर की सुविधा नहीं है. सरकारी स्कूलों की खस्ता हालत है.
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के झूठे वादे कर कांग्रेस ने युवाओं को ठगा.
  • कांग्रेस ने चुनाव के समय राजस्थान के युवाओं से 3500 बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा किया.
  • अनुसूचित जाति संबंधित अपराधों के कुल 20,522 मामलों में से सिर्फ़ 1,219 मामलों की सुनवाई हुई. 636 मामलों में अपराधी बरी. दलितों के अधिकारों का हो रहा हनन.
  • कुल 99,506 आदिवासी समाज के जमीन के दावों में 50 फीसदी खारिज.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों के 3,500 से ज्यादा पद खाली हैं.
  • 2021 में उच्च न्यायालय ने 108 एम्बुलेंस में स्टाफ और ऑक्सीजन की कमी के कारण कांग्रेस सरकार को कड़ी फटकार लगाई.
  • प्रदेश में 60 फीसदी महिलाएं एवं 72 फीसदी बच्चे एनीमिया से पीड़ित हैं.
Last Updated : Nov 28, 2022, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details