जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक के बाद एक दौरों के साथ ही भाजपा का राष्ट्रीय संगठन भी अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है. यही कारण है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान भाजपा के नेताओं की चुनाव को लेकर क्लास लेनी शुरू कर दी है. 16 जुलाई को प्रदेश भाजपा के "नहीं सहेगा राजस्थान" अभियान की शुरुआत करने के बाद शनिवार को दूसरी बार नड्डा जयपुर पहुंचे. यहां पहुंचते ही सबसे पहले वो मोती डूंगरी गणेश मंदिर गए, जहां उन्होंने भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
इसके बाद वो सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने कोर कमेटी की बैठक लेनी शुरू कर दी है. इस दौरान उनके साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी मौजूद हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह समेत कोर कमेटी के सदस्य बैठक में शामिल हुए. बताया गया कि शनिवार को पूरे दिन नड्डा भाजपा नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे.
मोती डूंगरी मंदिर में पूजा करते भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे भी पढ़ें - JP Nadda Rajasthan Visit : जयपुर पहुंचे जेपी नड्डा, भाजपा मुख्यालय में बैठकों का दौर शुरू
क्या वसुंधरा करेंगी पार्टी का नेतृत्व ? :जेपी नड्डा के जयपुर पहुंचने से पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की गई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सुनील बंसल और अलका गुर्जर को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बरकरार रखा गया है. हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि पार्टी क्या आगामी चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी या फिर बिना किसी चेहरे के पीएम मोदी के चेहरे को ही आगे रखा जाएगा.
कौन किस यात्रा में होगा शामिल ये भी होगा तय :प्रदेश भाजपा राजस्थान के विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीन परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. इन तीनों यात्राओं में से एक यात्रा डूंगरपुर से बेणेश्वर धाम, दूसरी यात्रा हनुमानगढ़ से गोगामेड़ी और तीसरी यात्रा सवाई माधोपुर से त्रिनेत्र गणेश मंदिर से निकलना तय हुआ है. इस यात्रा का कौन नेतृत्व करेगा यह शनिवार की बैठक में तय होगा और अगर एक दो यात्राएं और निकालनी है तो उसकी भी बैठक में रुपरेखा तय होगी.
इसे भी पढ़ें - जेपी नड्डा की टीम की घोषणा, 38 राष्ट्रीय पदाधिकारियों में वसुंधरा राजे उपाध्यक्ष, सुनील बंसल महामंत्री और अलका गुर्जर सचिव बरकरार
इन मुद्दों को उठाएगी भाजपा : भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव में जो मुद्दे उठाए जा रहे हैं, उनमें पेपर लीक का मुद्दा पहले से शामिल था. लेकिन अब इसमें लाल डायरी के जरिए राजस्थान सरकार के भ्रष्टाचार को भी आगे रखा जाएगा. वहीं, भाजपा राज्य में बढ़ती महिला अत्याचार की घटनाओं को भी मुद्दा बनाने जा रही है, इसकी रणनीति भी बैठक में तय होगी.