राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा की टीम की घोषणा, 38 राष्ट्रीय पदाधिकारियों में वसुंधरा राजे उपाध्यक्ष, सुनील बंसल महामंत्री और अलका गुर्जर सचिव बरकरार - जेपी नड्डा की टीम की घोषणा

इस वर्ष राजस्थान विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इन सबके बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में उनका स्थान बरकरार है.

JP Nadda team Announced
नड्डा की टीम की घोषणा

By

Published : Jul 29, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 11:22 AM IST

जयपुर.भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजस्थान में हैं, लेकिन जयपुर पहुंचने से पहले ही जेपी नड्डा ने अपनी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय स्तर पर घोषित लिस्ट में कुछ नामों में बदलाव जरूर है, लेकिन राजस्थान के तीनों पदाधिकारियों को बरकरार रखा गया है. इससे पहले जो जेपी नड्डा की टीम में जो नेता शामिल थे, उनमें वसुंधरा राजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थी, उन्हें नई लिस्ट में भी भाजपा उपाध्यक्ष के तौर पर बरकरार रखा गया है.

इसी तरह से सुनील बंसल जो पहले भी राष्ट्रीय महामंत्री थे, उन्हें भी राष्ट्रीय महामंत्री पद पर बरकरार रखा गया है तो वहीं अलका गुर्जर को राष्ट्रीय सचिव के तौर पर अपने पद पर बरकरार रखा गया है. मतलब साफ है कि राजस्थान के किसी चेहरे को न तो हटाया गया है ना ही किसी चेहरे को शामिल किया गया है.

जेपी नड्डा की टीम की घोषणा, देखें सूची..

ये बनी नई टीम-

13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-रमन सिंह, वसुंधरा राजे, रघुवर दास, सौदान सिंह, बैजयंत पांडा, सरोज पांडे, रेखा वर्मा, डीके अरूणा, एम चोबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकांत बाजपाई, लता उसेंडी, तारीक मंसूर.

8 राष्ट्रीय महामंत्री -अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, तरूण चुग, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, संजय बंदी, राधा मोहन अग्रवाल.

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री -बीएल संतोष.

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री -विजय प्रकाश.

13 राष्ट्रीय सचिव -विजया राहटकर, सत्या कुमार, अरविंद मेनन, पंकजा मुंडे, नरेंद्र सिंह रैना, डॉ अलका गुर्जर, अनुपम हाजरा, ओम प्रकाश धुर्वे, ऋतुराज सिन्हा, आशा लाकड़ा, कामाख्या प्रसाद, सुरेंद्र सिंह नागर, अनिल एंटोनी.

कोषाध्यक्ष -राजेश अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष -नरेश बंसल.

पढ़ें -Rajasthan : जयपुर में 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का आगाज, जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस मां, बेटा और बेटी की पार्टी, अशोक गहलोत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी

पढ़ें -जेपी नड्डा आज आएंगे राजस्थान दौरे पर, पार्टी मुख्यालय में लेंगे बैठक

Last Updated : Jul 29, 2023, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details