राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के होटल में वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, वहीं ठहरे हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राजधानी के एक होटल में वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा की लाश मिली है. निजी होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार आलोक शर्मा की डेड बॉडी मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमएसएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं होटल में एफएसएल टीम पहुंच गई है.

वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 29, 2019, 5:05 PM IST

जयपुर.राजधानी में पत्रकार आलोक शर्मा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. होटल शकुन में उनकी लाश मिली है. पुलिस पत्रकार की आत्महत्या का अंदेशा जता रही है. फिलहाल मौके पर एफएसएल टीम साक्ष्य जुटा रही है. वहीं पुलिस ने मामलाल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

राजधानी के एक होटल में वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा की लाश मिली है. होटल शकुन में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार आलोक शर्मा की डेथ बॉडी मिली. पत्रकार की मौत की भनक जब होटल प्रबंधन को मिली तब पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमएसएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल होटल शकुन में एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. जिसके बाद एफएसएल टीम के सदस्य पूरे घटनाक्रम में साक्ष्य जुटाने लगे है.

वहीं पुलिस पत्रकार की आत्महत्या का अंदेशा जता रही है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से पत्रकार आलोक शर्मा वित्तिय संकट से जूझ रहे थे. आपको बता दे कि इसी शकुन होटल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रुके हुए है. जो कि जयपुर में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए है. जिनकी सुरक्षा की दृष्टि के चलते मीडिया को घटनास्थल से दूर रखा जा रहा है. वही पूरे घटनाक्रम का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details