जयपुर.केंद्र सरकार हर तरह से सहयोग करने को तैयार है. लोगों के अपना घर होने का सपना पूरा होना चाहिए, धन की कोई कमी नहीं है. केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने सोमवार को राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) समीक्षा करते हुए ये बातें कहीं.
राज्य में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कुलदीप नारायण ने अपने अनुभवों का साझा किया. उन्होंने योजना के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने राजस्थान में पीएम आवास योजना की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखकर संतोष व्यक्त किया. साथ ही कहा कि इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार हर तरह से सहायता करने के लिए तैयार है. संयुक्त सचिव ने लाभार्थियों के आवेदनों के स्वीकृत होने, अटैचमेंट और जियोटेगिंग करने और अनुदान राशि में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनका निराकरण भी किया. उन्होंने कहा कि सीएलटीसी मेंबर फील्ड में जाकर लाभार्थी को मकान बनाने के लिए प्रेरित करें. इसके साथ ही हर दिन मॉनिटिरिंग करें.