जयपुर. राजधानी जयपुर में औषधि नियंत्रक संगठन और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स विभाग ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए (Joint Action of Drug Controller and Narcotics) एनडीपीएस श्रेणी की कई दवाइयों को जप्त किया है. औषधि नियंत्रक संगठन और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स विभाग ने जयपुर के मालवीय नगर स्थित क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार औषधि नियंत्रक संगठन और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स विभाग के पास शिकायत पहुंची थी कि मालवीय नगर थाना क्षेत्र में (Supply of NDPS Category Drugs) एक नामी मनोरोग चिकित्सक के यहां एनडीपीएस श्रेणी की दवाइयां बेची जा रही हैं. शिकायत में यह भी हवाला दिया गया कि जिस मनोरोग चिकित्सक के यहां मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है वहां एनडीपीएस ट्रेनी की दवाइयों को महंगे दाम पर बेचा जा रहा था.