जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का शिकार हुई जोधपुर निवासी पीड़िता ने पुरानी बस्ती मोहन नगर निवासी श्रेयांस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने आरोपी पर अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया (Youth blackmailed girl with her obscene videos) है. सिंधी कैंप थाना पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एसीपी सदर संजय आर्य के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि दोनों की कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच संपर्क बढ़ता गया. दोनों के बीच दोस्ती होने पर आरोपी श्रेयांस ने उसे विश्वास में लेकर बीते 4 अगस्त को मिलने के लिए जयपुर बुलाया और सिंधीकैंप स्थित एक होटल में ले गया. जहां आरोपी ने उसे कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. कॉफी पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई.
पढ़ें:युवती को नशीला पदार्थ पिला पाली से अपहरण कर मेड़ता में दुष्कर्म