जोधपुर.जोधपुर में शुरू हुए तीन दिवसीय डिजी फेस्ट जॉब फेयर के पहले दिन शुक्रवार अपराहृन तक करीब 500 लोगों को नौकरियां दी गईं. इनमें अधिकतम 18 लाख रुपए का सालाना पैकेज भी दिया गया है. हजारों की भीड़ के बीच सीएम अशोक गहलोत ने चुनिंदा लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे. इस दौरान 'मोदी, मोदी' के नारे भी लगे, तो पुलिसकर्मी भीड़ को शांत करने के लिए भागे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जॉब फेयर में लगी प्रदर्शनी का जायजा (CM Gehlot in Digifest in Jodhpur) लिया. एक इलेक्ट्रिक स्कूटर देख कर उसके निर्माताओं से जानकारी ली. उसके बाद उस पर बैठे और कहा कि फोटो ले लो. इसके बाद उन्होंने नागोर रोड पर प्रस्तावित फिंटेक यूनिवर्सिटी का मॉडल का अवलोकन किया. गहलोत ने कहा कि हमने जनता से जुड़ी 600 सेवाओं को ईमित्र पर दिया है. सरकार के कार्य लगातार हाईटेक हो रहे हैं. फिंटेक यूनिवर्सिटी बनने पर इसमें और तेजी आएगी.
डिजी फेस्ट जॉब फेयर में क्या बोले गहलोत... पढ़ें:अमेरिकी कंपनी से मिला जॉब ऑफर लेकिन नागपुर के वेदांत की उम्र बनी बाधा
76 हजार का पंजीकरण: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय राजस्थान डिजीफेस्ट-2022 पहले ही दिन शुक्रवार शाम तक 76 हजार से अधिक युवा अपना पंजीयन करवा चुके हैं. इनमें से शुक्रवार को 7500 से अधिक युवाओं ने फेस्ट में हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी. इस डिजीफेस्ट जॉब फेस्ट में शामिल हुई विभिन्न कंपनियों में करीब 30 हजार विभिन्न पद रिक्त हैं. इससे अधिक से अधिक युवाओं में नियुक्तियों की उम्मीद जगी है.
पढ़ें:अच्छी खबर: मेगा जॉब फेयर अब एक नहीं, दो दिन होगा आयोजित, 27 हजार से अधिक ने कराए रजिस्ट्रेशन
युवाओं को दी गई स्टार्टअप की जानकारी: स्टार्टअप एक्सपो व बाजार जॉन के डोम में विभिन्न कंपनियों व उद्योगों की स्थापना के संबंध में युवाओं को वांछित जानकारी दी गई. इसके अलावा परिसर में प्लेटेनियम हॉल में विभिन्न सत्रों में संगोष्ठियों व सेमिनार्स का आयोजन हुआ. इनमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा फेस्ट व रोजगार से सम्बंधित जानकारी दी गई. यूट्यूब व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों द्वारा भी युवाओं के उनके लायक जानकारी प्रदान की गई. इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया. अपने तीन दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार शाम को अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. शनिवार को वे वहां पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. रात को वापस जोधपुर आएंगे. रविवार सुबह जोधपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और देर शाम को उनके जयपुर वापस लौटने का कार्यक्रम है.