कालवाड़(जयपुर).जिले मेंजोबनेर थाना पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. बदमाश की पहचान सुनील मोहम्मद(22) के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद किया है. साथ ही चोर की गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा होने का पुलिस ने दावा किया है. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में सांभर डिप्टी एसपी राज कंवर, जोबनेर थाना अधिकारी हितेश खांडल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए शातिर चोर को धर दबोचा है.
बुधवार यानी 2 सितंबर को जोबनेर थाने में जितेंद्र कुमार योगी ने मामला दर्ज करवाया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि, मंगलवार दोपहर को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी. वह घर के अंदर अपने किसी रिश्तेदार से बात कर रहे थे. जब वे दोपहर 1 बजे करीब घर के बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी.