जयपुर.जोबनेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दुष्कर्म के मामले में कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जोबनेर निवासी पीड़िता ने मामले में 2 अक्टूबर को एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसका पति घर से मजदूरी करने नावा गया हुआ था. 29 सितंबर को रात में आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू डॉ. तेजपाल सिंह के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया. टीम में सांभरलेक वृताधिकारी कीर्ति सिंह और एसआई थानाधिकारी थाना जोबनेर को भी शामिल किया. टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खटीक मोहल्ला जोबनेर से गिरफ्तार किया.