जयपुर.पीटीआई, प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को बेरोजगार युवाओं ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया. यहां बोर्ड अध्यक्ष ने उन्हें कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह जारी करने का आश्वासन दिया. इस दौरान कर्मचारी चयन बोर्ड में स्टाफ की कमी के चलते परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी की बात निकलकर आई, जिसे दूर करने की मांग बेरोजगार युवाओं ने उठाई है.
प्रदेश के युवा पहले भर्तियों को लेकर, फिर भर्ती परीक्षा आयोजित करने को लेकर और अब परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शनरत हैं. इस क्रम में सोमवार को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया.
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि आज कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया गया है. युवाओं की जायज मांगों को यदि पूरा नहीं किया जाता है तो इस चुनावी वर्ष में कांग्रेस को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद उपेन ने बताया कि कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह जारी कर दिए जाने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने बेरोजगारों के सामने स्टाफ की कमी की भी बात रखी. ऐसे में बेरोजगारों ने राज्य सरकार से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि बोर्ड लंबित चल रहे परिणामों को जल्द जारी कर सके.
पीटीआई भर्ती परीक्षा : अभ्यर्थियों ने बताया कि 25 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद 21 अक्टूबर को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. इसके बाद 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है.
लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा :अभ्यर्थियों ने बताया कि 11 सितंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. इसके दस्तावेज सत्यापन 29 नवंबर को किए जा चुके हैं. इसके बाद 2 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन बोर्ड की ओर से अब तक फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.